Name of Post:UPPSC BEO Mains Online Form 2020
Short Information :Uttar Pradesh Public Service Commission, Prayagraj Are Invited to Online Application Form for the Block Education Officer BEO Recruitment 2019. Those Candidate Are Waiting for the Govt Jobs in Khand Shiksha Adhikari in Uttar Pradesh Can Read the Complete Details & Apply Online.
Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)Block Education Officer BEO Recruitment 2020 |
||||||||||||||
Important Dates
|
Application Fee
|
|||||||||||||
Eligibility
|
Age Limit as on 01/07/2019
|
|||||||||||||
UPPSC BEO Exam 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) की ओर से रविवार को 18 जिलों के 1127 केंद्रों पर खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई। पूरे प्रदेश में सिर्फ 44 प्रतिशत प्रतियोगी ही इसमें शामिल हुए। मेरठ की बात करें तो यहां 52 केंद्रों पर परीक्षा हुई। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। कुछ केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ चेकिंग की गई। केंद्रों पर परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र को ही पास के रूप में माना गया। मेरठ के परीक्षा केंद्रों में अनुपस्थिति का प्रतिशत 54 प्रतिशत रहा। मेरठ में पेपर कुछ परीक्षार्थियों ने बहुत कठिन बताया। परीक्षार्थी डॉ. हरीश ने बताया कि पेपर सामान्य से कुछ कठिन रहा। अर्चिता जैन ने बताया कि कुछ प्रश्न बहुत रोचक रहे, लेकिन कुछ प्रश्न सामान्य से बहुत अधिक कठिन रहे। वर्ष 2020 से जुड़े हुए भी कई प्रश्न पूछे गए।पेपर में ये पूछे प्रश्न – रायसीना डायलॉग जो 14-16 जनवरी 2020 को संपन्न हुआ का मुख्य विषय कौन सा रहा? – विश्व रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला कौन है? – किस देश में जनवरी 2020 में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन वनीला प्रारंभ किया ? – किस देश ने दिसंबर 2019 में जी-20 देशों की अध्यक्षता जापान से प्राप्त की ? – कौन सा पोषक तत्व दलहनी फसलों में गांठ गठन के लिए आवश्यक है। – सॉफ्टवेयर एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योगों का सबसे बड़ा केंद्र यूपी में किन शहरों में से स्थित है? – यूपी में कौन सा जिला संतरे का सर्वाधिक उत्पादक है? बीईओ भर्ती परीक्षा में रिक्शा, बस, टेंपो आदि को आने-जाने की अनुमति रही। वहीं, परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया। परीक्षा के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। साथ ही दस सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए थे। खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मनु भारद्वाज ने बताया कि बिना मास्क के प्रवेश की मनाही थी। नोटिस भी लगा रखा था कि मास्क लगाकर जरूर आएं। वहीं, एसडी सदर में गोल घेरे में खड़ाकर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई और प्रवेश पत्र देखकर प्रवेश दिया गया। उधर, कुछ अभिभावक केंद्र के बाहर तो कुछ पेड़ की छांव के नीचे इंतजार करते हुए दिखाई दिए। उधर, परीक्षा में पंजीकृत 24 हजार 767 थे। इनमें से 11 हजार 408 परीक्षार्थी शामिल हुए। 13 हजार 359 परीक्षार्थी 1अनुपस्थित रहे।दूसरे जिले में केंद्र होने के कारण नहीं दे पाए कई परीक्षार्थी परीक्षा कुछ परीक्षार्थियों ने इस बात की शिकायत की कि उनका केंद्र दूसरे जिले में लगा दिया था और कोरोना के बीच वह दूसरे जिले में किस तरह से परीक्षा देने जाते। इसमें कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जिनका केंद्र सहारनपुर से गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद आदि जगहों पर था। परीक्षार्थी सौरभ गुप्ता, राधिका, गीतिका आदि ने परीक्षा न देने का यही कारण बताया। |
||||||||||||||
Total : 309 Post |
||||||||||||||
Apply Online (Mains) |
Click Here |
|||||||||||||
Download Mains Notification |
Click Here |
|||||||||||||
Download Result |
Click Here |
|||||||||||||
Download Result (Server II) |
Click Here |
|||||||||||||
Download Answer Key |
Click Here |
|||||||||||||
Download Admit Card |
Click Here |
|||||||||||||
Download Exam Notice |
Click Here |
|||||||||||||
Apply Online |
Click Here |
|||||||||||||
Pay Exam Fee |
Click Here |
|||||||||||||
Submit Final Form |
Click Here |
|||||||||||||
Correction / Edit Form |
Click Here |
|||||||||||||
Download Syllabus |
English | Hindi |
|||||||||||||
Official Website |
Click Here |